नई दिल्ली। पुलिस विभाग में चयनित होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले नवयुवाओं के लिए एक सुनहरी खुशखबरी है। कर्नाटक स्टेट पुलिस ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। पुलिस विभाग ने कुल 517 भर्तियां निकाली हैं। यदि आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो अंतिम तिथि से पूर्व जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। इस नौकरी से जुड़ी डिटेल्स नीचे दी गई है:
-कर्नाटक स्टेट पुलिस ने स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल पद के लिए भर्ती निकाली है।
– कर्नाटक स्टेट पुलिस ने 517 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। पद ग्रेड के आधार पर उम्मीदवारों का वेतनमान निर्धारित किया जायेगा।
– कर्नाटक स्टेट पुलिस द्वारा निकाली गई भर्ती में आवेदक करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल तक के बीच होनी चाहिए और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 2 साल और आदिवासी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट का प्रावधान है।
– कर्नाटक स्टेट पुलिस द्वारा निकाली गई भर्ती में सामान्य वर्ग और ओबीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क अदा करना होगा।
– इच्छुक आवेदक इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
– कर्नाटक स्टेट पुलिस द्वारा निकाली गई इन पदों पर भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएसएलसी की डिग्री लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण भी देना होगा । यदि आवेदक इस टेस्ट में पास होंगे तभी उनका चयन किया जायेगा।
– इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।