नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफ़ोन ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद ही शानदार ऑफर पेश किया है। जिसमें यूजर्स को 28 दिनों तक फ्री कॉलिंग रोजाना 1जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। आइये जानते हैं कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नंबर पर 159 रूपये का रिचार्ज कराना होगा। जिसमें आपको रोजाना 1जीबी डेटा और किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस प्लान को जियो को टक्कर दने के लिए पेश किया है।
बता दें कि कंपनी ने इस प्लान के लिए एक शर्त रखी है, इस प्लान में आप रोजाना 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट ही किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग कर सकेंगे। फिलहाल इस प्लान का लाभ यदि आप मुंबई, गुजरात, चेन्नई और आंध्रप्रदेश सर्किल के यूजर्स हैं तो इसका लाभ नहीं ले सकते हैं। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।
वोडाफ़ोन ने हाल ही में दो और नए प्लान लॉन्च किये थे जिसमें यूजर्स को 549 रूपये का रिचार्ज कराना होगा। जिसमें आपको रोजाना 3.5 जीबी 2G/3G/4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा किसी भी नंबर पर अनमलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी। इस तरह आपको इस प्लान में कुल 98 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं दुसरे प्लान में यूजर्स को 799 रुपये का रिचार्ज करना होगा। जिसमें आपको 4.5 जीबी डाटा मिलेगा।